गया, जुलाई 12 -- शहर के हरिदास सेमनरी स्कूल मैदान में स्थित ऑडिटोरियम सह आर्ट गैलरी भवन के सभागार में शनिवार को रेलवे सहित सरकारी विभागों व संगठनों में अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया गया। डीडीयू रेल मंडल द्वारा गया जी के ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री मंत्री जीतन राम मांझी और बिहार के सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने करीब 123 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया। केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि विकसित भारत की यात्रा में युवाओं की भागीदारी और उनके सशक्त होना अत्यंत महत्वपूर्ण कदम है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोजगार मेला और रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। रोजगार मेला युवाओं को सशक्त बनाने और राष्ट्र निर्माण मे...