एटा, जनवरी 24 -- शनिवार को एटा महोत्सव पंडाल में उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि राज्य सूचना आयुक्त स्वतंत्र प्रकाश ने कहा कि उत्तर प्रदेश की विकास यात्रा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वर्तमान केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से समाज के हर वर्ग को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जा रहा है। मारहरा विधायक वीरेंद्र सिंह लोधी ने प्रदेश के विकास में सभी नागरिकों की सहभागिता पर बल देते हुए देश को विकसित राष्ट्र बनाने में योगदान देने का आव्हान किया। डीएम प्रेम रंजन सिंह और एवं एसएसपी श्याम नारायण सिंह ने जिले वासियों को उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी के सहयोग से प्रदेश देश के अग्रणी राज्यों की श्रेणी में शामिल हो रहा है। मुख्य कार्यक्रम के...