रिषिकेष, जून 24 -- पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने लोगों को मोदी सरकार के 11 साल के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने इन 11 सालों को विकसित भारत की नींव के लिए स्वर्णिम बताया। मंगलवार को बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के 11 साल आत्मनिर्भर और विकसित भारत की नींव के स्वर्णिम युग के रूप में देखे जा रहे हैं। पीएम मोदी ने वैश्विक स्तर पर भारत की स्थिति को मजबूत किया है और भारत को एक पहचान दी है। कहा कि कांग्रेस के 65 साल के शासन और अस्थिर सरकारों में आम लोगों का विश्वास उठ गया था और वैश्विक स्तर पर भारत की छवि को नुकसान पहुंचा था। पीएम मोदी ने पिछले 11 वर्षों में इसे बहाल किया है। जिस ब्रिटेन ने भारत पर दो सौ सालों तक ...