नई दिल्ली, फरवरी 1 -- पीएम नरेंद्र मोदी ने चुनावी साल में पेश किए गए अंतरिम बजट को विकसित भारत की नींव रखने वाला बताया है। उन्होंने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को इस बजट के लिए बधाई देते हुए कहा कि यह युवा, किसान, गरीब और महिला का प्रतिनिधित्व करता है। पीएम मोदी ने कहा, 'इस बजट में युवा भारत की आकांक्षाओं का प्रतिबिंब है। इस बजट में रिसर्च और इनोवेशन पर एक लाख करोड़ रुपये के फंड का ऐलान किया गया है। इसके अलावा स्टार्टअप्स पर टैक्स छूट को भी एक साल और बढ़ाने का ऐलान किया गया है। उन्होंने कहा कि इस बजट में 11 लाख 11 हजार 111 करोड़ रुपये इन्फ्रास्च्रट्रचर पर खर्च करने का फैसला लिया गया है।' प्रधानमंत्री ने रेलवे के बजट का जिक्र करते हुए कहा कि वंदे भारत की 40 हजार बोगियां भी आम ट्रेनों में लगाने का फैसला लिया गया है। इससे देश भर के रूटों पर...