वाराणसी, जुलाई 11 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। नरिया स्थित रामनाथ चौधरी शोध संस्थान में गुरुवार को 'शंखनाद: विकसित भारत में युवाओं की भूमिका विषयक संगोष्ठी हुई। इसका आयोजन माय होम इंडिया और डेवलपमेंट ऑफ इंडिया ऐंड ह्यूमन वेलफेयर सोसायटी ने किया। कार्यक्रम में भाजयुमो के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष (काशी क्षेत्र) इंद्रभूषण ने कहा कि युवा ऊर्जा को दिशा देकर भारत को विकसित राष्ट्र की श्रेणी में पहुंचाया जा सकता है। मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय मंत्री सुनील देवधर ने कहा कि विकसित भारत का सपना तभी साकार होगा, जब युवा अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहेगा। विशिष्ट अतिथि आरएसएस काशी प्रांत के गोसेवा प्रमुख अरविंद ने युवाओं को भारतीय जीवन मूल्यों से जुड़ते हुए राष्ट्र सेवा को प्रेरित किया। अध्यक्षता करते हुए झारखंड केंद्रीय विवि के कुलाधिपति जयप्रक...