गुड़गांव, मई 15 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। जिले में गुरुवार को पंचायती राज संस्थाओं के निर्वाचित प्रतिनिधियों (सरपंचों) के लिए आयोजित दो दिवसीय उन्मुखीकरण सह पुनः प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ। यह कार्यक्रम 28 अप्रैल से 15 मई तक चार चरणों में आयोजित किया गया। जिसमें 157 में से 154 सरपंचों ने भाग लिया। विकसित भारत 2047 की दिशा में सरपंचों को तकनीकी प्रशिक्षण दिया। राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत गुरुग्राम पूर्व में अनुपस्थित 24 सरपंचों के लिए 14-15 मई को विशेष प्रशिक्षण सत्र का आयोजित किया गया। प्रशिक्षण के दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जग निवास ने सरपंचों की भूमिका को रेखांकित करते हुए विकसित भारत 2047 के विजन पर संवाद किया। जिला परिषद के कार्यकारी अभियंता सुधीर ने पंचायत विकास कार्यों से संबंधित मानक संचालन प...