रुद्रप्रयाग, जून 12 -- प्रदेश के कैबिनेट एवं जनपद प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा ने रुद्रप्रयाग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 सालों में हुए ऐतिहासिक कार्यों की उपलब्धियां गिनाई। उन्होंने कहा कि यह 11 साल विकास के साथ ही विकसित भारत की तस्वीर बंया कर रहे हैं। रुद्रप्रयाग पहुंचे जनपद प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कार्यकर्ताओं से संवाद एवं पत्रकार वार्ता में यह बातें कही। उन्होंने केंद्र सरकार के सफल 11 वर्षों की उपलब्धियों को कार्यकर्ताओं के सम्मुख रखा। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का नेतृत्व 'विकसित भारत के अमृतकाल की ओर बढ़ रहा है। जहां सेवा, सुशासन और जनकल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने हाल में ऑपरेश्न सिंदूर की सफलता के लिए केंद्र सरकार और सेना की प्रशंसा की। कहा कि भारत ने पाकिस्तान के सैन्य...