हरिद्वार, जनवरी 27 -- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार एवं आजीविका मिशन (ग्रामीण) से जुड़ा विधेयक संसद में पारित होना विकसित भारत के लक्ष्य की दिशा में क्रांतिकारी कदम है। मंगलवार को रानीपुर विधानसभा के नवोदय नगर मंडल में जिला सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भट्ट ने कहा कि इस योजना की जानकारी आमजन तक पहुंचाने के उद्देश्य से देशभर में सम्मेलन कराए जा रहे हैं। ग्राम प्रधान, बीडीसी सदस्य और जिला पंचायत सदस्य इस योजना के नियमों को भली-भांति समझें, ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत 125 दिन रोजगार की गारंटी दी जाएगी। श्रमिकों को साप्ताहिक वेतन मिलेगा, जो डीबीटी से सीधे उनके बैंक खातों में आएगा। उन्होंने विपक्ष पर आ...