गोरखपुर, सितम्बर 24 -- गोरखपुर। दिग्विजयनाथ पीजी कॉलेज में मंगलवार को वन नेशन-वन इलेक्शन के समर्थन में संगोष्ठी हुई। मुख्य अतिथि एमएलसी डॉ. धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि एक देश-एक चुनाव बेहद जरूरी है। बार-बार चुनाव से देश पर आर्थिक बोझ बढ़ता है। विकसित भारत को बनाने के लिए देश में एक राष्ट्र एक चुनाव के मिशन को जन आंदोलन बनाने की जरूरत। कहा कि एक देश एक चुनाव व्यवस्था से चुनावी खर्च में भारी कटौती संभव होगी और उस धन को विकास व जनकल्याण में लगाया जा सकेगा। संगोष्ठी में भाजपा महानगर संयोजक राजेश गुप्ता, क्षेत्रीय संयोजक भूपेंद्र सिंह राणा, सह-संयोजक उमंग सिंह और कॉलेज के शिक्षक और विद्यार्थी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...