सीतामढ़ी, जनवरी 21 -- सीतामढ़ी,। नगर स्थित एसएलके कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय युवा सप्ताह के समापन के अवसर पर मंगलवार को ' विकसित भारत के निर्माण में युवाओं की भूमिका' विषय पर संगोष्ठी आयोजित हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. वीरेन्द्र चौधरी समेत प्राध्यापकों ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्ज्वलित कर व मां भारती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया । एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. चंद्रभूषण ने विषय प्रवेश कराते हुए कहा कहा कि भारत सरकार ने 100 वें स्वतंत्रता वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है। इस लक्ष्य की प्राप्ति में युवाओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य श्री चौधरी ने कहा कि विकसित भारत का सपना युवाओं के कंधों पर टिका है। जब युवा राष...