दरभंगा, फरवरी 2 -- जाले। विधायक सह पूर्व मंत्री जीबेश कुमार ने कहा है कि यह बजट देशवासियों की आशाओं एवं आकांक्षाओं को पूरा करने के साथ विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने वाला है। मध्यम वर्ग को भी बहुत बड़ी सौगात दी गई है। 12 लाख रुपए तक टैक्स में छूट दी गई है। मखाना बोर्ड के गठन से किसानों को काफी फायदा होगा। बिहार के लिए ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बनाने की सबसे बड़ी घोषणा की गई है। पश्चिमी कोसी नहर की घोषणा से पूरे मिथिला की लंबित मांग पूरी हुई है। बजट में बिहार की विशेष चिंता की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...