महाराजगंज, जनवरी 26 -- महराजगंज, वरिष्ठ संवाददाता। भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय ने कहा कि यूपी को एक ट्रिलियन की अर्थ व्यवस्था बनाने और ग्राम्य विकास के जरिए विकसित भारत का लक्ष्य हासिल करने की दिशा में जी राम जी कानून महत्वपूर्ण कड़ी साबित होगा। प्रदेश की लगभग 58 हजार ग्राम पंचायतों को इसका लाभ मिलेगा। जी राम जी यानि पारदर्शिता जवाबदेही और सामाजिक सुरक्षा का विश्वास है। वे शहर के एक रिसॉर्ट में उपस्थित विधायक गण, जिला पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि एक स्पष्ट संस्थागत ढांचे के अंतर्गत केंद्रीय और राज्य ग्रामीण रोजगार गारंटी परिषद नीतिगत मार्गदर्शन देती है। इस कानून में हर हफ्ते भुगतान करना अनिवार्य है। यदि भुगतान में विलंब हुआ तो मुआवजा दिया जाएगा। एक अनिवार्य बेरोजगार...