लखनऊ, फरवरी 13 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता विकसित भारत का उद्देश्य देश को आर्थिक क्षेत्र में एक वैश्विक खिलाड़ी बनाने के साथ डिजिटल नवाचार, हरित प्रौद्योगिकी एवं लोकतंत्रात्मक शासन व्यवस्था में भी अग्रणी बनाना है। युवाओं के समग्र दृष्टिकोण पर ध्यान देना अत्यंत जरूरी है। मानसिक स्वास्थ्य, भावात्मक लचीलापन, संज्ञानात्मक स्वास्थ्य, सामाजिक स्वास्थ्य और सकारात्मक बदलाव इसके अहम घटक हैं। यह बातें बीबीएयू के पूर्व कुलपति पद्मश्री प्रो. रणबीर चंदर सोबती ने गुरुवार को विवि. में 'विकसित भारत के सपने को साकार करने की दिशा में युवाओं का मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण' विषयक कार्यशाला में कहीं। बीबीएयू कुलपति प्रो. एसके द्विवेदी ने कहा कि विद्यार्थियों को अकादमिक एवं पेशेवर रुप से मजबूत बनाने के क्षेत्र में मानसिक स्वास्थ्य अहम भूमिका निभाता है। आस-पास क...