चतरा, जून 11 -- पत्थलगड्डा, प्रतिनिधि। प्रखण्ड मुख्यालय स्थित सुभाष चौक पत्थलगड्डा में मंगलवार को भाजपा मण्डल के द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष सतीश कुमार ने किया जबकि संचालन महामंत्री तिलेश्वर राणा ने किया। इस दौरान भाजपा के जिला महामंत्री मिथलेश गुप्ता, पूर्व प्रत्याशी दिनेश्वर भुइयां, जिला मंत्री बासुदेव दांगी मुख्य रूप से मौजूद रहे। कार्यशाला में जिला मंत्री बासुदेव दांगी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आज आगे बढ़ रहा है। वहीं मंडल अध्यक्ष सतीश कुमार ने कहा कि मोदी सरकार की सोच सिर्फ शहरों में नहीं रुकी, कृषि सुधार, बीज से बाजार तक की आधुनिक व्यवस्था और आय बढ़ाने की योजनाएं इन सबने ग्रामीण भारत को नई दिशा दी है। कार्यशाला में सुकन्या समृद्धि योजना, उज्ज्वला...