संभल, जून 7 -- भारतीय जनता पार्टी द्वारा विकसित भारत का अमृतकाल - सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के 11 वर्ष अभियान के तहत शुक्रवार को जिला कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ जिला प्रभारी हेमंत राजपूत ने किया। भाजपा जिला अध्यक्ष चौधरी हरेंद्र सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 11 स्वर्णिम वर्षों की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने हेतु जिले से लेकर बूथ स्तर तक विस्तृत कार्ययोजना बनाई गई है। जिसके तहत 11 व 12 जून को जिला मुख्यालय पर प्रेस वार्ता, विकास प्रदर्शनी और प्रोफेशनल मीट, 13 से 15 जून को मंडल स्तर पर विकसित भारत संकल्प सभा, 16 से 18 जून को ग्राम, वार्ड, शक्ति केंद्र और बूथ स्तर पर "चौपाल कार्यक्रम" एवं प्रवासी नेता अभियान, 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, 5 से 15 अगस्त तक वृक्षारोपण, ज...