मधुबनी, दिसम्बर 24 -- मधुबनी, निज संवाददाता। भारत सरकार सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केन्द्रीय संचार ब्यूरो (सीबीसी) दरभंगा द्वारा मधुबनी के टाउन क्लब फील्ड परिसर में विकसित भारत का अमृत काल सेवा सुशासन एवं गरीब कल्याण के 11 साल विषय पर दो दिवसीय फोटो प्रदर्शनी सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन एमएलसी घनश्याम ठाकुर ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रभांशु झा, आयुष्मान भारत योजना के जिला कार्यक्रम समन्वयक कुमार प्रियरंजन, केन्द्रीय संचार ब्यूरो पटना के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी मनीष कुमार तथा सीबीसी दरभंगा के सहायक क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी मिहिर कुमार झा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर तथा विभागीय पंजीकृत सांस्कृतिक दल द्वा...