पीलीभीत, जनवरी 16 -- पीलीभीत। विकसित भारत : जी राम जी योजना के बारे में ग्राम पंचायत स्तर तक जानकारी पहुंचाने के प्रयास पंचायत राज विभाग ने शुरू कर दिए हैं। इसके लिए ग्राम स्तर पर बैठकों का आयोजन कर ग्रामीणों को योजना के बारे में जानकारी दी जा रही है। इस योजना की गतिविधि को पंचायत निर्णय पोर्टल पर फीड किया जाएगा। इस संबंध में डीपीआरओ ने सभी सहायक विकास अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं। जिलेभर में 720 ग्राम पंचायतें संचालित की जा रहीं है, जहाँ के रहने वाले को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। गांव में पंचायत सचिवालय के माध्यम से कॉमन सर्विस सेंटर की सुविधा दी जा रही है, जिससे ग्रामीणों को शहर के चक्कर नहीं लगाने पड़ रहे हैं। अब मनरेगा का नाम बदलकर विकसित भारत जी राम जी कर दिया गया है। इस योजना के प्रचार प्रसार की दिशा में पंचा...