कौशाम्बी, अक्टूबर 9 -- चायल, हिन्दुस्तान संवाद नगर पंचायत में चायल में गुरुवार को विकसित भारत, आत्मनिर्भर भारत, आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश विषय पर एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में प्रभारी ईओ/एसडीएम चायल आकाश सिंह ने सभासदों के साथ विभिन्न विभागीय योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की। चेयरमैन अमर सिंह सहित नगर पंचायत के समस्त कर्मचारी मौजूद रहे। सभासदों ने स्थानीय समस्याओं और विकास योजनाओं पर अपने सुझाव साझा किए। इस अवसर पर नगर को समग्र विकास और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिए कई प्रस्तावों पर सहमति बनी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...