सीवान, नवम्बर 1 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को जिले के गांधी मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि विकसित बिहार से ही विकसित भारत और रामराज्य का निर्माण संभव है। उन्होंने बिहार की जनता से एनडीए प्रत्याशियों को भारी मतों से जिताने की अपील की और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में विकास का नया युग शुरू हुआ है। वे सीवान के भाजपा प्रत्याशी व सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, दरौंदा के भाजपा प्रत्याशी कर्णजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह और बड़हरिया के जदयू प्रत्याशी इंद्रदेव प्रसाद के पक्ष में मतदान करने के लिए पील करने सीवान आए थे। योगी आदित्यनाथ ने रघुनाथपुर की सभा में उमड़ी भारी भीड़ की चर्चा करते हुए कहा कि सीवान की यह भूमि हमेशा ...