पटना, जुलाई 18 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के मोतिहारी में आयोजित जनसभा से बिहार को चार नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का तोहफा दिया। पहले दिन ये ट्रेनें उद्घाटन स्पेशल बनकर चलीं। राजेंद्रनगर टर्मिनल पर आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में पटना साहिब सांसद रविशंकर प्रसाद, नवादा सांसद विवेक ठाकुर, दानापुर मंडल के डीआरएम जयंत चौधरी, मंडल सीनियर डीसीएम अभिनव सिद्धार्थ ने हरी झंडी दिखाकर राजेन्द्रनगर-नई दिल्ली अमृत भारत स्पेशल को रवाना किया। मौके पर सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार तेजी से आगे बढ़ रहा है। 2005 से पहले का बिहार और आज के बिहार में जमीन आसमान का अंतर है। आज डबल इंजन की सरकार में हर तरफ विकास हो रहा है। पहले अपराध का कनेक्शन सीएम हाउस से होता था, अ...