बिहारशरीफ, सितम्बर 23 -- मंत्री ने बेन प्रखंड में दर्जनभर योजनाओं का किया शिलान्यास फोटो : मंत्री श्रवण-बेन प्रखंड में योजनाओं का शिलान्यास करते मंत्री श्रवण कुमार व अन्य। बेन, निज संवाददाता। ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने प्रखंड के अलग-अलग स्थानों पर करीब सात करोड़ रुपये की लागत से 12 योजनाओं का शिलान्यास किया। इनमें से छह योजनाएं ग्रामीण कार्य विभाग तो छह योजनाएं विधायक मद से स्वीकृत है। मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विकसित बिहार के शिल्पकार हैं। उन्होंने कहा कि आज हर गांव तक पक्की सड़क पहुंच गयी है। शहरों के साथ ही ग्रामीण इलाकों में भी सड़कों का जाल बिछने से लोगों को सुविधा मिल रही है। बिहार में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और बिजली के क्षेत्र में अभूतपूर्व काम हुए हैं। बिहार की तस्वीर बदल चुकी है। आने वाले दिनों में विकास ...