जहानाबाद, नवम्बर 8 -- विकास के दौर में माई समीकरण का कोई मतलब नहीं सरकार विकास का काम किसी की जाति व धर्म देखकर नहीं कर रही राजद के लोगों को विकास से नहीं जाति व धर्म से है मतलब जहानाबाद , हिंदुस्तान प्रतिनिधि। केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने लोगों को लालू-राबड़ी के शासनकाल के पुराने दिनों की याद ताजा कराते हुए एनडीए को समर्थन करने की अपील की। वे शनिवार को यहां कोर्ट स्टेशन के पास आदर्श नगर मुहल्ले में जहानाबाद विधानसभा के एनडीए प्रत्याशी चंदेश्वर चंद्रवंशी के पक्ष में एक सभा को संबोधित कर रहे थे। श्री सिंह ने कहा कि लोग जाति धर्म से उपर उठकर विकास के लिए एनडीए को समर्थन करें। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद की पार्टी के लोगों की आदत में आज भी कोई सुधार नहीं हुआ है। आज भी राजद के समर्थकों का रवैया बेहद आक्रमक व विकास विरोधी है। उन्होंने कहा क...