पटना, नवम्बर 20 -- हम सेकुलर के संरक्षक एवं केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने मुख्यमंत्री के रूप में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पुन: एक बार शपथ लेने पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार एक बार फिर से विकसित बिहार के कर्णधार बनने जा रहे हैं। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आपके नेतृत्व में बिहार सेवा, सुशासन और विकसित बिहार की यात्रा को अबाध्य पूरा करेगा। उन्होंने मंत्रिमंडल में शामिल बिहार के दोनों उप मुख्यमंत्री सहित सभी नये मंत्रियों को भी बधाई दी। कहा कि निश्चय ही आप सभी के जनसेवा के संकल्प से बिहार के विकास की नई उड़ान मिलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...