मोतिहारी, जुलाई 9 -- मोतिहारी, एक संवाददाता। प्रधानमंत्री जब भी आते हैं विकसित बिहार की संकल्पना को पूरा करने के लिए आते हैं। इस बार का आगमन भी विकसित बिहार की विकास यात्रा में एक नए अध्याय की रचना करेगा। यह बातें जानपुल स्थित एक स्थानीय रिसोर्ट में मंगलवार को भाजपा व जदयू के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहीं। उन्होंने कहा कि इस बार का आगमन भी विकसित बिहार की विकास यात्रा में एक नए अध्याय की रचना करेगा। प्रदेश अध्यक्ष श्री जायसवाल ने कहा कि विपक्ष सत्ता पाने की लालच में देश विरोधी शक्तियों से भी हाथ मिलाने से पीछे नहीं रहता है। उन्होंने कहा कि सीवान के रिकॉर्ड को मोतिहारी तोड़ेगा। केंद्रीय खनन राज्य मंत्री भारत सरकार सतीश चंद्र दुबे ने कहा कि 1990 से लेकर पांच दशक तक बिहार ने क्या झेला...