पटना, नवम्बर 25 -- जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार को विकसित राज्य बनाने की दिशा में जो संकल्प लिया है उस पर आज से ही काम शुरू हो गया। कहा कि पहले कैबिनेट की बैठक में सरकार ने आज ऐतिहासिक फैसले लिए हैं एक करोड़ रोजगार का वादा भी सरकार पूरा करेगी। यही नहीं राज्य में औद्योगीकरण का मार्ग प्रशस्त हो गया है। सेटेलाइट शहर, मेगा स्किलिंग सेंटर्स, बंद पड़े चीनी मिलों के साथ नए चीनी मिलें खोलना, स्टार्टअप उद्यमियों के लिए विशेष प्रोत्साहन के साथ ही एग्री इन्फ्रास्ट्रक्चर्स के साथ रोजगार सृजन के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...