पटना, नवम्बर 19 -- निवर्तमान उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा विजय सिन्हा ने भाजपा विधानमंडल दल के उपनेता की जिम्मेदारी सौंपने पर कहा है कि यह भरोसा मेरे लिए केवल सम्मान ही नहीं, बल्कि बिहार के प्रत्येक नागरिक की सेवा और सुशासन के प्रति मेरे संकल्प को और अधिक दृढ़ करता है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि बिहार के सर्वांगीण विकास, प्रगति और एक विकसित प्रदेश के निर्माण की दिशा में हम निरंतर पूरी निष्ठा और प्रतिबद्धता के साथ कार्य करते रहेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हम सब मिलकर विकसित बिहार के सपने को पूरा करेंगे। उन्होंने उपनेता बनाए जाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह समेत केंद्र और राज्य के शीर्ष नेतृत्व के अलावा विधायकों और वि...