पटना, सितम्बर 9 -- भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा है कि विकसित बिहार का सपना अब सिर्फ नारा नहीं, बल्कि धरातल पर उतरती हुई हकीकत बनता जा रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ‎राज्य के हर कोने में बदलाव की बयार चल रही है। लोग खुद महसूस कर रहे हैं कि बिहार विकास के हाईवे पर रफ्तार भर रहा है। बिहार में शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, पर्यटन, ऊर्जा, खेल और औद्योगिक विकास जैसे क्षेत्रों में बिहार एक नए युग की ओर बढ़ रहा है। डॉ. जायसवाल ने मंगलवार को विज्ञप्ति जारी कर कहा कि एनडीए सरकार द्वारा घोषित 50 हजार करोड़ लागत वाली 430 योजनाओं पर भी तेजी से कार्य शुरू हो चुका है। राज्य में 16 नए मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों का निर्माण कार्य प्रगति पर है। 14 खेल स्टेडियम, आठ ऑडिटोरियम और 43 धार्मिक व सांस्कृतिक स्थलों को विकसित किया जा...