पटना, नवम्बर 20 -- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 20 वर्षों से एनडीए द्वारा किए जा रहे विकास और सुशासन पर विश्वास जताने के लिए बिहार की जनता का आभार जताया है। उन्होंने गुरुवार को एक्स पर लिखा है कि यह डबल इंजन सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'विकसित बिहार' के विजन को साकार बनाने और सभी वर्गों तक विकास कार्य पहुंचाने के लिए और अधिक ऊर्जा से कार्य करेगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा तथा मंत्री परिषद के सभी मंत्रियों को शपथ ग्रहण की हार्दिक शुभकामनाएं। यह विकसित बिहार का शपथ है। आगे लिखा है कि पटना के गांधी मैदान में बिहार के कोने-कोने से लाखों की संख्या में आकर एनडीए सरकार को प्रदेशवासियों का आशीर्वाद देना बताता है कि यह बिहार के जन-जन की सरकार है। सभी बिहारवासियों को बहुत-बहुत ब...