आगरा, जनवरी 12 -- ग्रामीण विकास को नई दिशा देने के उद्देश्य से जिला पंचायत आगरा ने वित्तीय वर्ष 2026-27 के लिए 59 करोड़ रुपये का अनुमानित बजट सर्वसम्मति से पारित किया। सोमवार को जिपं कार्यालय में आयोजित बोर्ड बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. मंजू भदौरिया ने की। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी प्रतिभा सिंह, अपर मुख्य अधिकारी उमेश चन्द्र सहित जिला पंचायत सदस्य मौजूद रहे। बजट पारित होने के बाद डॉ. मंजू भदौरिया ने कहा कि अन्त्योदय की भावना के अनुरूप गांव, किसान, गरीब, महिलाएं और युवाओं के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए यह बजट तैयार किया गया है। विकसित गांव-विकसित देश के लक्ष्य को साकार करने की दिशा में यह बजट मील का पत्थर साबित होगा। बजट में ग्रामीण युवाओं को खेलों से जोड़ने के लिए मिनी स्टेडियम निर्माण हेतु तीन करोड़ रुपये और ग्...