कौशाम्बी, जनवरी 31 -- मंझनपुर, संवाददाता नीति आयोग के आंकाक्षी ब्लॉक कार्यक्रम के अंतर्गत चल रहे विकसित कौशाम्बी अभियान को लेकर शुक्रवार को कलक्ट्रेट स्थित उदयन सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए डीएम मधुसूदन हुल्गी ने कहा कि एक माह के अभियान में सभी ग्राम पंचायतों को सरकार की पात्र योजनाओं से संतृप्त किया जाना है। गांव-गांव जाकर ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी देना है। ताकि, वह योजनाओं का लाभ उठाएं और अपना बीमा खुलवाएं तथा स्वयं सहायता समूह के माध्यम से व्यवसाय शुरू करें। कार्यशाला में नीति आयोग के डेवलपमेंट पार्टनर एमएससी टीम की सलाहकार शिवि उपाध्याय व शशांक गंगल ने वित्तीय समावेशन, कृषि विकास एवं आजीविका संवर्धन आदि की जानकारी दी। नाब...