नवादा, जून 1 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा विकसित कृषि संकल्प यात्रा के तीसरे दिन नवादा जिला के रोह प्रखंड अंतर्गत अनेला, रुस्तमपुर, भंडाजोर तथा काशीचक प्रखंड अंतर्गत कस्तूरीबीघा, खखरी, भट्टा व गोविंदपुर प्रखंड अंतर्गत धनपुरी, रटनी, कुतुरुचक के किसानों को उन्नत कृषि तकनीक, नई किस्म तथा भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं के प्रति जागरूक किया गया। मौके पर प्राकृतिक खेती से होने वाले फायदे के बारे में बताया गया तथा मृदा स्वास्थ्य कार्ड के अनुसार फसल चयन, संतुलित उर्वरक का प्रयोग तथा कृषि की जानकारी से अवगत कराया गया इस कार्यक्रम में आईसीएआर के वैज्ञानिक डॉ अनिर्बान मुखर्जी, डॉ ज्योति कुमार, डॉ विश्वजीत देवनाथ, कल्याण कुमार, कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक रौशन कुमार, रविकांत चौबे, अंगद कुमार, डॉ शशां...