कोडरमा, जून 10 -- झुमरी तिलैया। कृषि विभाग एवं कृषि विज्ञान केंद्र जयनगर के संयुक्त तत्वावधान में विकसित कृषि संकल्प अभियान जागरुकता के तहत बुधवार को मदन गुंडी पंचायत में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। किसानों को कृषि से संबंधित तकनीकी के बारे में जानकारी दी जाएगी। प्रखंड तकनीकी प्रबंधक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि सुबह 10 बजे से कार्यक्रम की शुरुआत होगी, जिसमें बतौर अतिथि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद एवं कृषि रिसर्च स्टेशन पटना के निर्देशक डॉ अनूप कुमार शामिल होंगे। इसके अलावा जिला कृषि पदाधिकारी रवि बरनवाल, कृषि विज्ञान केंद्र के समन्वयक अजय कुमार राय, कृषि वैज्ञानिक चंचिला कुमारी, गोरिया करमा के वैज्ञानिक भी अपने-अपने विचार रखेंगे। बीपीएम संतोष सिंह ने कार्यक्रम में अधिक से अधिक किसानों से शामिल होने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...