किशनगंज, मई 27 -- किशनगंज, संवाददाता। कृषि विज्ञान केन्द्र में सोमवार को विकसित कृषि संकल्प अभियान के आयोजन के लिए समीक्षा बैठक आयोजित की गई। निदेशक प्रसार शिक्षा बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर भागलपुर डॉ. आर. के. सोहाने की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर डॉ. आर. के. सोहाने ने बताया कि विकसित कृषि संकल्प अभियान किशनगंज जिले में 29 मई से शुरू होकर 12 जून तक चलेगा। इस अभियान में चिन्हित गांव में उन्नत तकनीकों, नई किस्मों और सरकारी योजनाओं के बारे में किसानों के बीच जागरूकता फैलाना, प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देना और उसका प्रसार करना, किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड में सुझायी गयी विभिन्न फसलों में संतुलित खादों के प्रयोग के लिए जागरूक करना, किसानों के बीच आई सी टी का व्यापक प्रसार, धान की सीधी बुआई (डी एस आर), फसल विविधीकरण आदि उन्न...