सीवान, जून 7 -- बड़हरिया, एक संवाददाता। केंद्रीय कृषि किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा विकसित कृषि संकल्प अभियान के लिए किसानों के बीच इसको जानकारी दी गई। जिसमें किसानों को बेहतर तरीके से खेती करने का गुर सिखाया गया। बड़हरिया प्रखंड के बड़हरिया पंचायत के प्रखंड कृषि कार्यालय बड़हरिया में और कोईरीगावा पंचायत के यमुनगढ़ पर तथा कुड़वा पंचायत के कुड़वा गांव में हरदोबार पंचायत के हरदोबारा गांव में और सदरपुर पंचायत के सदरपुर मठिया तथा नवलपुर पंचायत के नवलपुर गांव में कृषि विज्ञान केन्द्र भगवानपुर हाट के वरिष्ठ वैज्ञानिक सह अध्यक्ष व पूर्व बामेती निदेशक पटना जितेंद्र कुमार प्रसाद, सरिता कुमारी, विषय विशेषज्ञ गृह विज्ञान के अध्यक्षता में जनप्रतिनिधि मुखिया, सरपंच बीडीसी और मनोज कुमार प्रखंड कृषि पदाधिकारी, आदित्य प्रताप पाण्डेय, रवि शंकर सिन्हा प्रखंड...