किशनगंज, जून 11 -- किशनगंज। संवाददाता कृषि विज्ञान केंद्र, किशनगंज द्वारा भारत सरकार की प्रमुख पहल "विकसित कृषि संकल्प अभियान" के अंतर्गत जिले के प्रखंडों-कोचाधामन सहित ठाकुरगंज की पंचायतों में कृषि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य किसानों को उन्नत वैज्ञानिक तकनीकों, आधुनिक खेती के तौर-तरीकों और विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करना है। मंगलवार को आयोजित कार्यक्रमों के अंतर्गत टीम 1 ने ठाकुरगंज प्रखंड के पथरिया, भातगांव एवं कुकुरबाघी, टीम 2 ने ठाकुरगंज प्रखंड के कानपुर , बेसरबाटी एवं सुखवाडाली पंचायतों में, जबकि टीम 3 ने कोचाधामन प्रखंड के कुट्टी, मोधो एवं भागल पंचायत क्षेत्रों में किसानों को जागरूक करने हेतु विविध गतिविधियाँ संचालित कीं। कोचाधामन प्रखंड अंतर्गत तीन पंचायत में विकसित कृषि संकल्प अभियान कार्यक्रम की अध्...