एटा, मई 31 -- विकसित भारत कृषि संकल्प अभियान के तहत किसानों से जुड़ी समस्याओं का निदान कराने के साथ उनको सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया जा रहा है। जिले के कुल 135 गांव में कार्यक्रमों का आयोजन कर उनकी प्रश्नों एवं समस्याओं का निस्तारण कर रहे हैं। शनिवार को उप कृषि निदेशक सुमित कुमार ने बताया है कि कृषि मंत्रालय के निर्देश पर जिले के सभी आठों ब्लॉक में विकसित कृषि संकल्प अभियान शुरूआत की गई है। इस अभियान के तहत कृषि, उद्यान, पशुपालन, सहकारिता, मत्स्य, गन्ना, सिंचाई, बैंक आदि विभागों के अधिकारी, कर्मचारी कृषि वैज्ञानिकों और प्रगतिशील किसानों के साथ जिले के 135 गांव में शिविर लगाकर किसानों को हर दिन कृषि की उन्नत तकनीकियों की जानकारी देने के साथ पीएम किसान सम्मान निधि, मृदा स्वास्थ्य, धान बुवाई, जैविक व प्राकृतिक ...