देवरिया, जून 12 -- देवरिया, निज संवाददाता विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत विकास खण्ड सलेमपुर के 9 ग्राम पंचायतों में कृषि विभाग की तीन टीमों द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें किसानों को कम लागत में अधिक पैदावार लेने का तरीका बताया गया। अभियान प्रथम टीम ग्राम पंचायत बनकटा मिश्र, इटहुआ चन्दौली, मलकौली द्वितीय टीम द्वारा ग्राम पंचायत डुमवलिया, पड़री तिवारी, बनरहीं एवं तृतीय टीम द्वारा ग्राम पंचायत सहला, निजामाबाद, विशुनपुरा में कृषि वैज्ञानिकों ने कृषकों को उन्नति बीज, बीज शोधन, भूमि शोधन, गन्ने के साथ सहफसली खेती, मक्के की खेती. मृदा स्वास्थ्य, सीधी बुवाई, संतुलित उर्वरकों का प्रयोग, पशुपालन, किसान क्रेडिट कार्ड तथा फसल बीमा व ड्रोन का प्रदर्शन आदि विषयों पर चर्चा की। उन्होंने भारत सरकार एवं राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी किसानो...