हाथरस, जून 6 -- विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत किसानों को दी फसलों एवं योजनाओं के बारे में जानकारी सासनी। विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत गुरुवार को कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा क्षेत्र के गांव तिलौठी, भोजगढी, अजरोई के किसानों को कृषि, बागवानी, पशुपालन सहित कई अन्य विभागों की योजनाओं की जानकारी दी गई। अधिकारियों ने बताया कि कार्यक्रम किसानों को जागरूक कर उनकी कृषि उत्पादकता को बढ़ाने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे विकसित कृषि और संकल्प अभियान 2025 के तहत गांव अजरोई में एक किसान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश के कृषि क्षेत्र को विकसित भारत के लक्ष्य के अनुरूप ढालने का आह्वान करता है। इसका लाभ यह है कि किसानों को हर विभाग के पास अलग-अलग जाने की जरूरत न...