रामगढ़, जून 3 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। कृषि विज्ञान केंद्र, रामगढ़ की ओर से विकसित कृशि संकल्प अभियान के अंतर्गत रामगढ़ प्रखंड के मुरार्मकलां, चेटर और दोहाकातू गांवों में एक दिवसीय किसान जागरूकता कार्यक्रम हुआ। इस कार्यक्रम का उद्देश्य किसानों को खरीफ मौसम की उन्नत कृषि तकनीकों, विशेष रूप से धान की गुणवत्ता पूर्ण प्रजातियों और वैज्ञानिक प्रबंधन के साथ-साथ सरकार की विभिन्न किसान-हितैषी योजनाओं से अवगत कराना था। कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र, रामगढ़ के प्रधान डॉ. सुधांशु शेखर ने अभियान की महत्ता को रेखांकित करते हुए किसानों से पशुपालन को खेती का अभिन्न अंग मानते हुए रोग प्रबंधन की जानकारी साझा की। उन्होंने किसानों को कृषि विज्ञान केंद्र से जुड़कर प्रशिक्षण लेने की सलाह दी। केंद्रीय वर्षाश्रित उपराऊ चावल अनुसंधान केंद्र से पधारे वैज्ञान...