खगडि़या, मई 28 -- खगड़िया । नगर संवाददाता जिले के विभिन्न क्षेत्र में आगामी 29 मई से 12 जून तक बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर द्वारा विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत किसानों को उन्नत तकनीक की खेती कीजानकारी दी जाएगी। इस कार्यक्रम की सफलता को लेकर कृषि विभाग द्वारा अधिकारियों व कर्मियों को नामित किया गया है। इसके लिए पंचायतवार टीम का गठन किया गया है। इस कायक्रम के माध्यम से चिन्हित गांवों में उन्नत तकनीकों, नई किसानों, सरकारी योजनाओं के बारे में किसानों के बीच जागरूकता फैलाना है। वहीं प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देना और उसका प्रसार करना इस कार्यक्रम का मकसद है। किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड में सुझाई गई विभिन्न फसलों में संतुलित खादों के प्रयोग के लिए जागरूक एवं शिक्षित करना, कृषि ड्रोन प्रौद्योगिकी का प्रदर्शन, किसानों के बीच आईसीटी का व्याप...