मेरठ, मई 31 -- मेरठ। विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत एक जून को गांव दबथुआ में होने वाले किसान संवाद की तैयारी तेज हो गई है। जिला प्रशासन और कृषि विभाग ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ताकत झोंक दी है। कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ ही प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही और गन्ना मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी भी शिरकत करेंगे। बागपत सांसद डॉ. राजकुमार सांगवान कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए गांवों का दौरा कर किसानों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने की अपील कर रहे हैं। जिलाधिकारी डॉ. वीके सिंह ने बताया कि खरीफ मौसम में उगाई जाने वाली प्रमुख फसलों से संबंधित आधुनिक कृषि तकनीकी एवं जलवायु परिवर्तन प्रभावरोधी कृषि पद्धति की जानकारी किसानों को देने के लिए गत 29 मई से 12 जून तक प्रदेश के सभी जनपदों में विकसित कृ...