साहिबगंज, जून 12 -- साहिबगंज। जिला कृषि विभाग, आत्मा व कृषि विज्ञान केन्द्र की ओर से जारी 15 दिवसीय कृषि संकल्प अभियान का समापन 12 जून को होगा। इसका शुभारंभ 29 मई से हुआ था। केवीके के कृषि विज्ञानी डॉ. अमृत झा व डा. वीरेंद्र कुमार मेहता व डॉ.माया कुमारी के नेतृत्व में दो टीम बना कर बुधवार को राजमहल प्रखंड के गोसाईं गांव, खुटहरी,पररिया, काजी गांव, मटियाल, महासिंहपुर आदि गांव में किसानों को जागरुक करने का काम किया। अभियान के दौरान रोजाना कम से कम तीन तीन गांव में टीम ने जागरुकता कार्यक्रम चलाया। फोटो:110, केवीके के कृषि विज्ञानी किसानों को जानकारी देते

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...