लखनऊ, मई 29 -- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को विकसित कृषि संकल्प अभियान की शुरुआत की। इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि ये लैब तो लैंड पर जाने की अभिनव पहल है। उन्होंने कहा कि अभियान के तहत कृषि विशेषज्ञ और वैज्ञानिक मृदा परीक्षण कर किसानों को बेहतर फसल उत्पादन की जानकारी देंगे। सीएम ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने किसानों की आय बढ़ाने के लिए बड़ा अभियान शुरू किया है। देश की 10-11% कृषि भूमि यूपी में है। जबकि आज यूपी में इसी कृषि भूमि पर यहां के किसान 21-22% खाद्यान्न उत्पादन कर देश के फूड बास्केट में अपनी महत्वपूर्ण हिस्सेदारी कर रहे हैं। योगी ने कहा कि पुरानी सरकारों में और उनके हित सरकार की प्राथमिकता में नहीं था। पिछली सरकारों में किसानों को किसी योजना का लाभ नहीं मिला, कोई सुविधा नहीं मिली। पहली बार यूपी में किसानों को योजनाओं का...