पीलीभीत, जून 1 -- पीलीभीत, संवाददाता। बरखेड़ा के दौलतपुर पट्टी और मरौरी के सराय सुन्दरपुर में विकसित कृषि संकल्प अभियान का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि यह मात्र एक अभियान नहीं, बल्कि ऐसा जन आंदोलन है जो हमारे अन्नदाताओं को नवाचार, नई योजनाओं और तकनीकी ज्ञान प्रदान करने की दिशा में महत्वपूर्ण सिद्ध होगा। राज्यमंत्री ने कहा कि कृषकों को वैज्ञानिक पद्वति से खेती करनी चाहिए। जिससे फसल उत्पादकता बढ़ाकर अपनी वार्षिक आय में वृद्वि कर आर्थिक स्थिति में सुधार कर सकें। राज्यमंत्री ने कार्यक्रम में उपस्थित समस्त अधिकारियों को निर्देश दिये कि अपने-अपने विभाग में चल रही लाभार्थीपरक योजनाओं का लाभ प्रत्येक कृषक तक पहुंचाने का प्रयास करें। ताकि पात्र कृषक लाभ से वंचित न रहे। बरखेड़ा के विधायक स्वामी प्रवक्तानन्द न...