इटावा औरैया, सितम्बर 12 -- इटावा, संवाददाता। विकसित उत्तर प्रदेश 2047 को लेकर विभिन्न स्थानों पर कार्यशाला और गोष्ठियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी के तहत जनता कॉलेज बकेवर में किसान वैज्ञानिक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें प्राचार्य राजेश कुमार त्रिपाठी ने कहा कि विकसित उत्तर प्रदेश में कृषि की भूमिका महत्वपूर्ण है ।उन्होंने किसानों को सलाह दी कि वे मृदा का परीक्षण जरूर कराएं । जिससे मिट्टी के बारे में पूरी जानकारी मिल सके । इसके साथ ही पशुपालन पर भी जोर दिया गया। यह भी कहा गया कि किसानों के लिए गांव के पास कलेक्शन सेंटर बनाया जाए जहां एकत्रित करके उनके सामान को बिक्री के लिए बाहर भेजा जाए। इस गोष्ठी में वैज्ञानिकों ने फूड प्रोसेसिंग किए जाने पर भी जोर दिया और कहा कि इससे किसानों की आय बढ़ेगी। उपनिदेशक कृषि आर एन सिंह ने कहा जै...