गंगापार, अक्टूबर 11 -- नगर पंचायत शंकरगढ़ कार्यालय में शनिवार को उत्तर प्रदेश को 2047 तक विकसित राज्य बनाने के लक्ष्य को लेकर एक विचार गोष्ठी आयोजित हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष पार्वती कोटार्य ने की। इस अवसर पर नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी अमित कुमार, सभासद अतुल यादव, मोहित सिंह, मनपूरन सिंह, पप्पू भारती, प्रकाश चंद गुप्ता, डॉ. आरके सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि व प्रबुद्धजन उपस्थित रहे। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि उत्तर प्रदेश को 2047 तक विकसित राज्य बनाने के लिए स्वच्छता, सुशासन, महिला सशक्तिकरण, डिजिटल सुविधा विस्तार और हरित विकास पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...