महाराजगंज, सितम्बर 17 -- महराजगंज, निज संवाददाता। स्वतंत्रता के शताब्दी वर्ष 2047 तक देश को विकसित राष्ट्र बनाने के प्रधानमंत्री के संकल्प को पूरा करने के लिए शुरू संवाद कार्यक्रम के दूसरे दिन नागरिक समूहों, उद्यमियों, शिक्षाविदों और सामाजिक संगठनों ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम विकास के विभिन्न क्षेत्रों पर अपने विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में ग्राम्य विकास, नगर विकास, उद्योग, पर्यटन और सुरक्षा जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा हुई और 2047 के लिए रोडमैप तैयार करने की दिशा में सार्थक सुझाव सामने आए। संवाद कार्यक्रम के पहले सत्र में ग्राम्य और नगर विकास विषय पर चर्चा हुई। रोटरी क्लब, सिटीजन फोरम, ग्राम प्रधानों और स्वयं सहायता समूहों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। ग्रामीण विकास के संदर्भ में प्रतिभागियों ने मनरेगा बजट में वृद्धि, पंचाय...