अलीगढ़, अक्टूबर 6 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। यूपी को वर्ष 2047 तक एक विकसित राज्य के रूप में स्थापित करने के उद्देश्य से राज्य नियोजन विभाग द्वारा समर्थ उत्तर प्रदेशः विकसित उत्तर प्रदेश@2047 अभियान संचालित किया जा रहा है। इसमें नागरिकों अपने सुझाव प https://samarthuttarpradesh.up.gov.in पर दर्ज करा सकते हैं। सहायक सूचना निदेशक संदीप कुमार ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि जन-भागीदारी को और व्यापक बनाने के लिए पोर्टल पर फीडबैक देने की अंतिम तिथि 05 अक्टूबर 2025 से बढ़ाकर 31 अक्टूबर 2025 कर दी गई है, ताकि अधिक से अधिक नागरिक अपने विचार साझा कर सकें। अभियान के अंतर्गत शिक्षा, कृषि, चिकित्सा, ग्रामीण विकास, उद्योग, रोजगार, अवसंरचना एवं पर्यावरण संरक्षण जैसे प्रमुख क्षेत्रों में आमजन, नोडल अधिकारियों, विशेषज्ञों एवं प्र...