भदोही, नवम्बर 5 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। विकसित उत्तर प्रदेश 2047 अभियान के विजन डाक्यूमेंट निर्माण से संबंधित बैठक बुधवार को डीएम शैलेश कुमार के निर्देशन में सीडीओ बाल गोविंद शुक्ल ने विकास भवन स्थित सभागार में लिए। इसमें क्यूआर कोड को ज्यादा से ज्यादा लोगों को स्कैन कर सुझाव देने पर बल दिए। इस दौरान सीडीओ ने बताया कि प्रधानमंत्री के दूरदर्शी मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश आज देश के ग्रोथ इंजन के रूप में विकास की नई ऊंचाइयों को स्पर्श कर रहा है। विकसित भारत के स्वप्न को साकार करने को विकसित उत्तर प्रदेश का संकल्प जरूरी है। विकसित उत्तर प्रदेश 2047 के लक्ष्य की प्राप्त आपके अमूल्य सुझाव हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। आप सभी के सुझाव 'समर्थ उत्तर प्रदेश' की संकल्पना की पूर्णता में मील का पत्थर सिद्ध होंगे। सीडीओ ने बताया कि विजन डॉक्यूमेंट @...