लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 11 -- नगर पंचायत के मैरिज हाल में 'विकसित उत्तर प्रदेश विषय पर गोष्ठी की गई। बतौर मुख्य अतिथि एसडीएम राजीव निगम ने कहा कि हर नागरिक के अपनी जिम्मेदारी समझने और उसे निभाने से ही देश विकसित हो सकता है। उन्होंने कहा कि सरकार नागरिकों को सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराने को निरंतर प्रयासरत है। हर नागरिक की भी जिम्मेदारी है कि वह सरकार के प्रयासों में सहयोग कर देश के विकास में योगदान दे। गोष्ठी में चेयरमैन मो. कय्यूम सहित शौकत अली, रामनरेश गुप्ता, दीपक सक्सेना, प्रभात शुक्ल, ध्रुव दिवाकर, आफाक हुसैन आदि सभासद, लिपिक अखिलेश अवस्थी और सुरेंद्र सिंह आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...